10 Best Quotes For Whatsapp Status
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है
एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे, वक़्त और हालात से नहीं , कि ज़िंदगी सामने थी और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे….
इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है.
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला
यह भी सही, वो भी सही
वरदान नहीं मांगूंगा
हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा
– अटल बिहारी वाजपेयी
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यु ही गुरुर करता है.
अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
©gyaniguide.blogspot.com
10 best Quotes For Whatsapp Status
Reviewed by Gyani Guide
on
12:49 PM
Rating:
No comments: