ढोल नगाड़ों के साथ निकला बप्पा का काफिला | Gyani Guide News
दौराला, मेरठ:- गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरया इन नारों के साथ बप्पा का काफिला ढोल और नगाड़ों के साथ नगर से निकला हम बात कर रहे हैं दौराला में मनाए गए गणेश उत्सव के बाद गणेश विसर्जन हेतु यात्रा की सबसे पहले शिव मंदिर समिति द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा हवन पूजन के बाद बैंड बाजे ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के बीच श्री शिव मंदिर से प्रारंभ हुई जो मिल बाजार दौराला से होते हुए रेलवे फाटक दौराला मेन बाजार दौराला चौपला और वहां से वापस रेलवे फाटक से होती हुई सरधना की ओर रवाना हो गई
यात्रा में सभी भक्तों ने आनंद का लाभ उठाया गुलाल उड़ाया और हंसी खुशी बप्पा को विदा किया और सभी ने एक स्वर में प्रार्थना की अगले बरस तू जल्दी आ इस आयोजन में शिव मंदिर समिति के समस्त कार्यकर्ता गण विकास गर्ग जी, अरुण शर्मा जी, धर्मेंद्र रस्तोगी जी, विपेंद्र रस्तोगी जी, अनुज शर्मा जी, शिवम शर्मा जी, हर्षित रस्तोगी जी, रजत गुप्ता जी, सतीश शर्मा जी, गोपाल शर्मा जी, नितिन शर्मा जी, शुभम जैन जी, विवेक कश्यप जी, अंकित कुमार जी, सुमित चौहान जी और समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
इसके बाद गणपति सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजन और हवन के बाद गणेश विसर्जन यात्रा दौराला मिल बाजार से प्रारंभ होकर दौराला रेलवे फाटक दौराला मेन बाजार दौराला चोपड़ा और पुनः दौराला रेलवे फाटक से होती हुई सरधना की ओर रवाना हुई यात्रा का शुभारंभ दौराला नगर के चेयरमैन नवीन शर्मा जी ने नारियल तोड़कर किया इस यात्रा में क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों ने पुरुषों ने महिलाओं ने बच्चों ने बप्पा के काफिले में नृत्य किया यात्रा के मार्ग में व्यापारियों तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया पुष्प वर्षा की और जलपान की व्यवस्था भी की पूरे हर्षोल्लास के साथ यात्रा सरधना की ओर रवाना हुई
जिसमें क्षेत्र के समस्त नागरिक गण सरधना गंग नहर बप्पा को विदा करने के लिए यात्रा के साथ रवाना हुए और मार्ग में भी गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे गूंजते रहे इस आयोजन में गणपति सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ता गण जिनमें की राधेश्याम अग्रवाल जी, मुकेश गुप्ता जी, राकेश ठेकेदार जी, लोकेश ठेकेदार जी, विभोर अग्रवाल जी, शोभित अग्रवाल जी, नितेश जी, गौरव जैन जी, दीपक कश्यप जी, अमित सिंघल जी और गोलू जी आदि उपस्थित रहे
ढोल नगाड़ों के साथ निकला बप्पा का काफिला | Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
10:28 PM
Rating:
No comments: