दुख के बाद सुख आयेगा - नए कलमकार की रचना


कितना भी दुःख आ जाये
मन में उदासी छा जाये
आशा की किरणें दिखे नहीं
मन की विरहें रूके नहीं
छोड़ के मन की चंचलता को
हताश करो उस व्याकुलता को
जीवन को नव निर्मित स्वयं ही तुम आशा दो
दुःख के बाद सुख आयेगा ऐसी तुम परिभाषा दो।
जब जीवन में संघर्ष अपार रहे
पूर्ति करने में हम लाचार रहे
बन्द सभी राहें हो जाये
धूमिल अपनों की निगाहें हो जाये
मिल जायेगी अब शान्ति ह्रदय को
ऐसी तुम अभिलाषा दो

दुःख के बाद सुख आयेगा ऐसी तुम परिभाषा दो।

कवि अविरल शुक्ला लखीमपुर-खीरी 8081001989

www.gyaniguide.blogspot.com
दुख के बाद सुख आयेगा - नए कलमकार की रचना दुख के बाद सुख आयेगा - नए कलमकार की रचना Reviewed by Gyani Guide on 11:34 AM Rating: 5

1 comment:

Stay Connected

Powered by Blogger.