कौन होता है छलावा, इसे कैसे पहचाने और खुद को इससे कैसे बचाए


जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों से किसी भी तरीके से जुड़े हुए है उन्होनें कभी ना कभी किसी ना किसी से छलावे के बारे में सुना ही होगा कोई कहता है की उसने छलावे को देखा है और किसी ने आपको उसकी कहानी सुनाऐ होगी लेकिन सभी के मन में ये उत्सुकता बनी रहती है की आखिर ये छलावा होता क्या है ये कैसा दिखता है ये कहाँ रहता है और ये क्या करता है यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इन सभी प्रश्नों के जवाब आज आपको यहां मिल जायेंगे बस शर्त यह है की इसे आपको पूरा पढ़ना होगा और साथ ही साथ हमारा आपसे निवेदन है की यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे तो क्र्प्या इसे दूसरों तक भी पहुँचाए और इस gyani guide blog को Follow करें ताकी ऐसे ही अनेकों रोचक जानकारियाँ हम आप तक पहुँचाते रहे
तो आईये शुरू करते है

  1. क्या होता है छलावा :-
सबसे पहला प्रश्न आपके मन में यही उठता होगा की आखिर छलावा होता कौन होता है छलावा भी एक आत्मा होती है लेकिन यह एक अत्रप्त आत्मा है और साथ हि साथ बहुत शक्तिशाली आत्मा होती है जो किसी भी शरीर पर अपना अधिकार कर लेती है इसका अपना कोई रूप नही होता यह किसी भी मनुष्य अथवा जानवर के शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती है और इस तरह से यह आत्मा किसी का भी रूप धारण कर सकती है यह अपनी त्रप्ती के लिए ही किसी का रूप धारण करता है और फ़िर खुद या उसके सहारे उस काम को पूरा कर स्वय को त्रप्त करना चाहती है

2. कहाँ रहता है छलावा :-

छलावा घने जंगलों नदियों के किनारों पर और पुरानी जगह पर जहाँ लोग बहुत कम जाते है वहाँ इनका निवास होता है
ये अक्सर उन जगहों पर पाए जाते है जहाँ रोशनी कम होती है और अंधेरा होता है

3. इसकी पहचान कैसे करें :-

अधिकतर लोगो का यही कहना है की इसके पैर पीछे की और होते है लेकिन एक बहुत अच्छी पहचान है की जब कभी आपको किसी भी व्यक्ति पर शक हो की आपके सामने खड़ा हुआ व्यक्ति एक छलावा है तो आप उसे अपनी आँखों में आंख डालने को कहे यदि वह आपके कई बार कहने पर भी आपकी आँखों में नही देखता तो समझ जाए की यह व्यक्ति छलावा है

4. कैसे अपने आप को इससे बचाए :-

अब आप यह सोच रहे होंगे की यदि यह हमारे सामने आ जाए तो हम इससे खुद की रक्षा कैसे करेंगे तो इसे अच्छी तरह याद रखे की जब भी कभी छलावा आपके सामने आ जाए तो आप उसके सामने रोशनी ले आए और सबसे पहले आप जिस किसी देवी देवता को मानते है उनका रक्षा कवच मन्त्र पढ़ना शुरू कर दे उस छलावे की सारी शक्ति आपके सामने कम पड जायेगी

दोस्तों ऐसी ही अजीबो गरीब अनेकों जानकारियों के लिए Gyani Guide से जुड़े रहे और जितना हो सके Share करें

© www.gyaniguide.blogspot.com

बिना Permission कॉंटेंट कॉपी ना करें 
कौन होता है छलावा, इसे कैसे पहचाने और खुद को इससे कैसे बचाए कौन होता है छलावा, इसे कैसे पहचाने और खुद को इससे कैसे बचाए Reviewed by Gyani Guide on 3:09 PM Rating: 5

2 comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.