यहां पिता लगाता है बेटी की बोली भाई लाते है बहनों के लिए ग्राहक इन लड़कियों को इस नरक से बचाने को आगे आओ
यहां पिता लगाता है बेटी की बोली भाई लाते है बहनों के लिए ग्राहक इन लड़कियों को इस नरक से बचाने को आगे आओ
आज आप को लखनऊ से 70 किलोमीटर हरदोई रोड स्थित एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे है, जहां पिछले 400 साल से सेक्स का ऐसा खेल हो रहा है कि बाप अपनी बेटी को बेचने के लिए बोली लगता है तो भाई अपनी बहन के शरीर का मोलभाव करता है। जिस गांव की बात कर रहे है, उस गांव का नाम है नटपुरवा। यहां की आबादी लगाभग 5 हजार है। यहां पर रहने वाली लगभग हर स्त्री जिस्म बेचने का धन्धा करती है। इनके शरीर की बोलियां इन्ही के परिवार के लोग जैसे भाई, बाप, चाचा व सगे-संबंधी करते हैं।
ऐसा नहीं है कि ये गांव कही आउटर में हो। लोग इसके बारे में जानते न हो। इस गांव से ही लगे हुए तमाम गांव है, जहां के लोग सामान्य लोगों की तरह खेती किसानी या अन्य रोजगारों का प्रयोग करके अपनी जीविका निर्वाह करते हैं। इन आसपास गांव के लोग खुलेआम इस नटपुरवा गांव में जाना भी नहीं पसंद करते है और न इस गांव के लोगों से बातचीत करना। यहां पर लोग इनका अपने गांव में आना भी पसंद नहीं करते हैं।
इस गांव की इस धंधे में लिप्त होने के कारण की जानकारी की तो पता चला कि ये इन लोगों को पुस्तैनी धन्धा है, जो लगातार चलता चला आ रहा है। अब तो इन लोगों को इस धन्धे की आदत हो गई है। यहां के पुरूष अपने परिवार की महिलाओं को बेच के अपनी जीविका कमाते हैं, जो शायद उनके लिए सबसे आसान साधन है।
इस गांव के आस-पास के गांव के लोगों को इस गांव से जैसे घृणा सी है, लेकिन जब आप इन से इस गांव का रास्ता पूछे, तो वे रास्ता भले ही न बताएं, लेकिन मंद सी मुस्कान जरूर छोड़ते हैं
दोस्तों ये न्यूज आपको बताने का हमारा उद्देश्य केवल इतना है की आप इसके प्रति लोगो को जागरूक करें और इसका कुछ समाधान निकाल कर समाज को साथ लेकर इस पर काम करें
दोस्तों ये न्यूज आपको बताने का हमारा उद्देश्य केवल इतना है की आप इसके प्रति लोगो को जागरूक करें और इसका कुछ समाधान निकाल कर समाज को साथ लेकर इस पर काम करें
यहां पिता लगाता है बेटी की बोली भाई लाते है बहनों के लिए ग्राहक इन लड़कियों को इस नरक से बचाने को आगे आओ
Reviewed by Gyani Guide
on
9:05 PM
Rating:
No comments: