हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन हुए है और देश ने एक प्रचंड बहुमत bjp को दिया है और चुनाव की गहमा गहमी के बीच कुछ युवा ऐसे भी होंगे जो राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते है लेकिन उन्हें ये समझ नही आता की वो इस रास्ते पर आगे बढ़कर मंज़िल तक कैसे पहुँचे वो यही ढूँढ़ते रहते है की उन्हें कही से कुछ अच्छी टिप्स मिले | उन लोगो के आज एच लेकर आए है कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हें सीख कर वो युवा राजनीति में अपना अच्छा केरियर बना सकते है
पढ़ाई पुरी करें :-
इस टिप्स को पढ़ कर आपको लगा होगा की पढ़ाई तो राजनीति के लिए ज़रूरी नही है क्योकी हमारे देश में तो बहुत से नेता ऐसे भी है जो अनपढ़ है और वो मुख्यमंत्री भी रह चुके | आपकी यह सोच बिल्कुल सही है लेकिन आगे आने वाले समय में राजनीति का स्तर कुछ अलग होगा आज के समय में भी आप देख सकते है जो नेता पढ़े लिखे होते है उन्हें लोग ज़्यादा पसंद करते है और इसका एक और फ़ायदा है आप पढ़े लिखे तो आपको ज़्यादा ज्ञान होगा जो आपको राजनीति के दौरान बहस करने में काम आयेगा
2. अपने बोलने की कला अच्छी करें :-
कहा जाता है की नेता वही मंज़िल पा सकता है जो अच्छे से बोलना जानता है इसके लिए आप अपने दोस्तों से या अनी लोगो से बात करते हुए भी अपनी भाषा शैली का और बोलचाल के तरीकों का भी ध्यान रखे क्योकी आगे चलकर राजनीति में आपको भाषण देते समय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी और लोग आपकी और आकर्षित होंगे
3. अवसर का भरपूर उपयोग :-
आपको हर एक अवसर का बहुत बारीके से विश्लेषण करना होगा क्योकी आप जानते ही होंगे की हमारे देश में बहुत सारे ऐसे नेता है जिन्होंने किसी एक मौके के पकड़ा और मुख्यमंत्री बन बैठे तो आपको ऐसे मुद्दे जो देश हित में है भले वो लोगो को लगे या ना लगे की ये देश हित में है और आपको लगता है की ये कुछ मुद्दे देश हित में है तो उन पर काम जड़े तथा धीरे धीरे लोगो को अपने साथ जुड़ते रहे
4. जल्दबाज़ी ना करें :-
ये टिप्स आप सभी के लिए बहुत ज़रूरी है क्योकी बहुत से युवा है जो जल्द बाज़ी में कोई भी राजनैतिक पार्टी जोइन कर लेते है और फ़िर आगे ज़्यादा कुछ नही कर पाते | तो उन लोगी के लिए ये बहुत आवश्यक टिप्स है की जल्द बाज़ी में कोई भी राजनैतिक पार्टी जोइन ना करें पहले लोगो के अंदर अपने लिए विश्वास पैदा करें और तब कोई राजनैतिक पार्टी जोइन करें जब आपको चुनाव लड़ना हो
5. अपने पहनावे पर ध्यान दे :-
ये बहुत ज़रूरी आपको अपने पहनावे पर बहुत ज़्यादा ध्यान देना होगा क्योकी पहनावे से भी लोग आपकी और आकर्षित होते है इसलिए आप ऐसा पहनावे ना अपनाए जो लोगो को ऐसा लगे की आपके अंदर सभ्यता नही है
6. नौंकरी नही बिजनेस अपनाए :-
राजनीति में कैरियर बनाने के लिए आपको पैसा और समय इन दोनों चीज़ों की बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है यदि आप नौंकरी करेंगे तो आपके पास पैसा तो होगा लेकिन आप इसके लिए समय नही निकाल पायेंगे और यदि आप बिजनेस करते है भले ही वह छोटा है आपके पास पैसा भी होगा और समय भी होगा |
तो ये थे कुछ बुनियादी टिप्स उन लोगो के लिए जो राजनीति में केरियर बनाना चाहते है आगे भी हम ऐसे ही अनेकों टिप्स आपके लिए लेकर आते रहेंगे
© www.gyaniguide.blogspot.con
राजनीति में कैरियर बनाने के लिए टिप्स
Reviewed by Gyani Guide
on
2:12 PM
Rating:
No comments: