एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे.
*******
हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है. ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.
*******
सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो, रिश्तेदार को किसी कठिनाई में, मित्र को संकट में, और पत्नी को घोर विपत्ति में.
*******
कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.
*******
सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.
*******
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.
*******
दुर्बल के साथ संधि न करे। ठंडा लोहा लोहे से नहीं जुड़ता।
*******
धर्म, गुरु का ज्ञान, दवाइयां आदि का सदा संग्रह करके रखना चाहिए,
समय आने पर यह सब चीजें इंसान के काम आती है|
*******
हाथी को अंकुश से, घोड़े को चाबुक से, सींग वाले पशुओं को डंडे से
और दुर्जन व्यक्ति को तलवार से दंड देना चाहिए|
*******
जिस देश में आदर नहीं, जीने के साधन नहीं,
विद्या प्राप्त करने के स्थान नहीं ,
वहां पर रहने का कोई लाभ नहीं|
*******
शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।
*******
जीवन को बेहतर बनाने वाले चाणक्य नीति के Best Status
Reviewed by Gyani Guide
on
3:15 PM
Rating:
No comments: