जीवन को बेहतर बनाने वाले चाणक्य नीति के Best Status



एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे.

*******


हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है. ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.

*******


सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो, रिश्तेदार को किसी कठिनाई  में, मित्र को संकट में, और पत्नी को घोर विपत्ति में.

*******



कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.

*******


सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.

*******


इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.

*******


दुर्बल के साथ संधि न करे। ठंडा लोहा लोहे से नहीं जुड़ता।

*******


धर्म, गुरु का ज्ञान, दवाइयां आदि का सदा संग्रह करके रखना चाहिए,
समय आने पर यह सब चीजें इंसान के काम आती है|

*******



हाथी को अंकुश से, घोड़े को चाबुक से, सींग वाले पशुओं को डंडे से
और दुर्जन व्यक्ति को तलवार से दंड देना चाहिए|

*******


जिस देश में आदर नहीं, जीने के साधन नहीं,
विद्या प्राप्त करने के स्थान नहीं ,
वहां पर रहने का कोई लाभ नहीं|

*******


शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।

*******

जीवन को बेहतर बनाने वाले चाणक्य नीति के Best Status जीवन को बेहतर बनाने वाले चाणक्य नीति के Best Status Reviewed by Gyani Guide on 3:15 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.