Father's Day Best Whatsapp Status



लहू बेच-बेच कर जिसने परिवार को पाला
वो भूखा सो गया जब बच्चे कमाने वाले ही गए।
*******


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
*******


आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
*******


माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
*******


बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….
*******


अपने बच्चो की ख्याशियो को पूरा करते करते उम्र भर।
उस पिता ने खुदको कितना खो दिए पता ही न चला।।
*******


कहते है कि पहला प्यार कभी 
भुलाया नही जाता।।
फिर पता नही लोग क्यों 
अपने माँ बाप का प्यार 
भूल जाते है
*******


अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तकदीर भी वो है ..!!
*******


ख्याशियो से भरा हर लम्हा होता है
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता है।
मिलती है कामयाबी उन को
जिनके साथ पिता हर पल होता है।।
*******


नसीब वाले है जिनके सर पर पिता
का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती है सब गर
पिता का साथ होता है.

© www.gyaniguide.blogspot.com
Father's Day Best Whatsapp Status Father's Day Best Whatsapp Status Reviewed by Gyani Guide on 2:40 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.