एक ऐसी रोड जो दिन में दो घंटे के लिए दिख कर फ़िर हो जाती है पूरे दिन के लिए गायब


फ्रांस में एक ऐसी अनोखी सड़क है जो दिन में बस दो घंटे ही देखी जाती है और फिर गायब हो जाती है। सड़कों के बिना दुनिया का हर देश अधूरा है कई देश ऐसे हैं जो सडक़ों से जुड़े हैं। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई जरिए होते हैं लेकिन सडक़ सबसे प्रमुख मानी जाती है। आज हम आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है तो क्या विश्वास करेंगे लेकिन यह सच है कि एक सडक़ ऐसी भी है जो दिन में दो बार मात्र दो घंटे ही दिखाई देती है आइए जानते हैं इस अद्भुत सड़क के बारे में।

समुद्र के बाच में बनी इस सड़क को देखने के लिए हर साल भारी मात्रा में टूरिस्ट आते है। इस सड़क पर से जाना टूरिस्टों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। जाहिर है कि अब आप सोच रहे होंगे कि यह रोड कहा हैं।

दरअसल, फ्रांस में बनी ये सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर को जोड़ती है। इसे पैसेज डु गोइस कहा जाता है। दिन में दो बार नजर आने के बाद यह सड़क पानी के 13 फीट नीचे चली जाती है। दिखने में खुबसूरत लगने वाली यह सड़क असल में बेहद खतरनाक है।

हालांकि, रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन आकर्षण हैं। यहां आकर टूरिस्ट इस सड़क पर गाड़ी चला कर एंडवेंचर का मजा लेते है।
सड़क की लंबाई 4.5 किमी है। इस सडक़ के चारों और पानी है। यह सडक़ मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है। यह सडक़ 4.5 किमी लंबी है, इस सडक़ को पैसेज डू गोइस भी कहा जाता है, फ्रेंच में 'गोइस' का मतलब 'जूते गीले करते हुए सड़क पार करना' होता है। साल 1701 में पहली बार इस सड़क को मैप में दिखाया गया था।। कहा जाता है कि इस सडक़ को पार कर पाना काफी मुश्किल होता है। साल 1701 में पहली बार इस सड़क को मैप में दिखाया गया था। ये सड़क दिन में दो बार सिर्फ 2 घंटे के लिए ही नजर आती है। बाकी समय टाइड (ज्वार) के चलते सड़क जलमग्न रहती है और चारों ओर पानी ही पानी होता है।

एक ऐसी रोड जो दिन में दो घंटे के लिए दिख कर फ़िर हो जाती है पूरे दिन के लिए गायब एक ऐसी रोड जो दिन में दो घंटे के लिए दिख कर फ़िर हो जाती है पूरे दिन के लिए गायब Reviewed by Gyani Guide on 4:58 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.