शर्म करो जाहिलो


"उस दिन ताला टूटेगा संविधान की हर पेटी का
जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा किसी नेता या मंत्री की बेटी का"
*******
अलीगढ़ में एक 2 साल की बच्ची के साथ दरिंदों ने जो अश्लीलता की और उसकी निर्मम हत्या की उससे सारे देश में गुस्सा है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे है और उन दरिंदों के लिए फाँसी की माँग कर रहे है लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी और वो लोग जो खुद को किसी एक धर्म विशेष का ठेकेदार मानते है वो लोग इस पर भी राजनीति करने से बाज़ नही आ रहे वो बोल रहे है की ट्विंकल की हत्या पर सभी फिल्मी कलाकार चुप है और लोग इसलिए नही इसका विरोध कर रहे क्योकी वो हिंदू लड़की थी कैसी मानसिकता है इन लोगो की और वो लोग जो इस तरह के बयान बाज़ी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे है वो ये नही जानते की उन लोगो की ऐसी सोच की वजह से ही इस देश में ऐसा हो रहा है क्या छोटी बच्ची को उसके धर्म के तराज़ू में तोलकर देखना उन लोगो को शोभा देता है क्या आप अपने धर्म की बच्ची के लिए ही आवाज़ उठायेंगे मै उन सर फिरे लोगो से कहना चाहता हूँ की ये अब्दुल कलाम की परंपरा का देश अपनी सोच को धर्म से ऊपर उठाकर मानवता से जोड़िए क्योकी बच्ची हिंदू या मुस्लिम नही होती बच्ची ईश्वर का धरती पर वो फूल है जो बिना भेदभाव किए अपनी मुस्कान रुपी खुशबू सब पर बिखेरता है शर्म कीजिए वो लोग जो आसीफा और ट्विंकल को धर्म के तराज़ू में तोल रहे है यदि आप लोगो की सोच ऐसी ना रही होती और आपने हर धर्म हर जाती और हर वर्ग की बच्ची को अपनी बच्ची समझा होता तो किसी दरिंदे की ये हिम्मत नही होती की वो एक 2 साल की बच्ची से ऐसी निर्ममता करता उसे ये डर होता की यदि इस बच्ची को खरोच भी आयी तो सभी धर्म सभी जाती और सभी वर्ग इस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर जायेंगे और तुम्हें किसी भी सुरत में कोई बचा नही पायेगा लेकिन अब उन्हें ऐसा कोई डर नही है क्योकी वो जानते है किसी भी बच्ची के साथ कुछ भी हो जाने पर लोग उसके न्याय दिलाने के लिए नही बल्कि इसलिए लड़ेंगे की वो बच्ची किस धर्म में पैदा हुई है 
शर्म करो जाहिलो 

:- कृष्ण उपाध्याय, दौराला (मेरठ)
     krishnupadhyay108@gmail.com
शर्म करो जाहिलो शर्म करो जाहिलो Reviewed by Gyani Guide on 9:14 AM Rating: 5

2 comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.