One Side Love 10 Emotional Whatsapp Status




हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को.

***


ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुली
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया

***


दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है

***


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है

***


क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है

***


भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर
दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया

***


उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी
मुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है पानी मे

***


मोहब्बत उन्हें भी बहुत है मुझसे 
ज़िंदगी सारी 
इस वहम ने ले ली 

***


बहुत सादगी से हो रहे है गुम 
तुम्हारे वादे, तुम्हारे रास्ते, 
और तुम.

***



कभी मसरूफ, कभी बहाने, 
कभी इतनी मजबूरिया
साफ़ लफ्जो में तुम
खुदा हाफ़िज़ क्यू नही कहते

© www.gyaniguide.blogspot.com
One Side Love 10 Emotional Whatsapp Status One Side Love 10 Emotional Whatsapp Status Reviewed by Gyani Guide on 1:57 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.