शुगर डायबिटीज को जड़ से खत्म करें इस घरेलू उपाय से 100% guarantee | Gyani Guide Health Tips
दोस्तों आज जो विषय में आपके लिए लेकर आए हैं वह है शुगर की बीमारी को घरेलू नुस्खों से दूर करना दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि शुगर की बीमारी बहुत गंभीर बीमारी है पहले कहा जाता था कि यह बीमारी बड़ी उम्र के लोगों को होते हैं लेकिन आजकल यह बीमारी छोटे बच्चों में भी देखी जा रही है इसका कारण यह है कि या तो अनुवांशिक रोग उस बच्चे को मिला है वह कैसे जब वह गर्भावस्था में होता है तो यदि उसकी मां ज्यादा एलोपैथिक दवाई का सेवन करती है या पहले यह परिवार में किसी को था तब भी वह उस बच्चे के अंदर आ जाता है शुगर की बीमारी एक गंभीर बीमारी है उसके परिणाम भी बहुत भयंकर होते हैं कहा जाता है कि 2% लोगों की तो आंखें चली जाती हैं जो देख नहीं पाते और 35 से 40% लोग अन्य बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं जिसमें कि उनकी किडनी पर गलत प्रभाव पड़ना है या फिर इसी तरह की अन्य बीमारियां भी जो कि शरीर के लिए बहुत हानिकारक है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे ताकि जो लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं वह घरेलू नुस्खों के द्वारा ही इस बीमारी से निजात पा सके आप सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह किसी के काम आ सके तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं क्या है घरेलू उपाय
इसमें आपको एक हीरा एक करेला और एक टमाटर और इसमें साथ सदाबहार के फूल और साथ नीम की पत्तियां इन सभी को मिलाकर जूस बनाना है जिससे आपको सुबह शाम खाली पेट एक गिलास पीना है इससे आपको शुगर में बहुत ज्यादा फायदा होगा साथ ही साथ आप मेथी का पानी भी पी सकते हैं या गिलोय अथवा चिरायता इन दोनों में से जो भी मिल जाए उसे रात को भिगो कर रख लें और शुभ है उसका पानी खाली पेट एक गिलास पी ले इससे भी आपको बहुत फायदा होगा
दूसरा उपाय :-
यह उपाय बहुत कारगर है इसमें आपको जामुन की गुठली गिलोय चिरायता या कालमेघ यदि चिरायता ना मिले तो आप कालमेघ भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि काल में ना मिले तो चिरायता भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसमें आपको जामुन की गुठली गिलोय चिरायता या कालमेघ को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लेना है और इसको रख लेना है और सुबह शाम खाली पेट एक एक चम्मच यह पाउडर आपको लेना है इससे आपको शुगर को जड़ से खत्म करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी
तीसरा उपाय :-
इस उपाय में आपको जरूरत होगी गुड़हल के पेड़ के 8 से 10 पत्तों की और याद रहे गुड़हल के फूल के पत्ते नहीं गुडहल के पेड़ के पत्ते जो हरे रंग के होते हैं वह 8 से 10 पत्ते आपको चाहिए इन पत्तों को अच्छी तरह पीसकर एक चटनी बना ले और फिर इस चटनी की तीन से चार चम्मच एक गिलास पानी में डालें और इसे रात भर के लिए रखते हैं और सुबह इस ड्रिंक को खाली पेट पी लें आप देखेंगे कि बहुत जल्द आप किस बीमारी में सुधार होगा क्योंकि गुड़हल के पत्तों में सर ओलिक एसिड होता है जो शुगर को कंट्रोल करने में बहुत हद तक मदद करता है इस ड्रिंक के सेवन से आप कि 10 दिनों के अंदर ही आपके शुगर की बीमारी में बहुत सुधार होगा और 15 दिन में तो लगभग पूरा कंट्रोल हो जाएगा
चौथा उपाय :-
इस उपाय में आपको सहजन के पेड़ के पत्ते चाहिए यह पेड़ बहुत आसानी से मिल जाता है इस पर एक फली लगी होती है जिसको सुरजने की फली भी कहते हैं इस पेड़ के एक कटोरी पत्ते चाहिए इन पत्तों को पीसकर एक गिलास पानी में मिला लें और खाने से आधा घंटा पहले इस ड्रिंक को पी लें क्योंकि इन पत्तों में एस्कॉर्बिक एसिड होता है जो प्राकृतिक इंसुलिन का काम करता है
पांचवा उपाय :-
इस उपाय में आपको चाहिए तेजपत्ता बेल के पत्ते जामुन की गुठलियों और मेथी दाना आप इन सभी चीजों को अलग अलग पीस लें और इनका चूर्ण बना लें उसके बाद 10 ग्राम जामुन पाउडर में 150 ग्राम बेल के पत्तों का पाउडर मिला लें इसके बाद इसमें 50 ग्राम तेज पत्ते का पाउडर और 50 ग्राम मेथी दाने का पाउडर मिला लें और एक चूर्ण तैयार कर कर इसको रख ले और इस चूर्ण को सुबह-शाम एक या डेढ़ चम्मच खाली पेट गर्म पानी के साथ ले आप देखेंगे कि बहुत ही जल्द आपकी शुगर की बीमारी कंट्रोल हो जाएगी
शुगर दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट :-
इन सभी दवाइयों के साथ-साथ आपको चाहिए कि आप एक्यूप्रेशर का भी सहारा लें इसमें आपको अपने बाएं हाथ की सबसे छोटी यानी जिसे हम कनकी उंगली बोलते हैं उसके नीचे बड़ी रेखा कि बिल्कुल ठीक नीचे शुगर की बीमारी के लिए एक एक्यूप्रेशर पॉइंट होता है इसे अपने दाएं हाथ के अंगूठे से धीरे-धीरे दबाएं आपको इसे 10 से 15 मिनट तक हर रोज करना है आप देखेंगे कि आपकी शुगर की बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी
शुगर की बीमारी के लिए योग :-
आप शुगर की बीमारी से निजात पाने के लिए योग का भी सहारा ले सकते हैं जिसमें कुछ योगासन मुख्यतः हैं जैसे कि अनुलोम विलोम कपालभाति और मंडूकासन
दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को और भी लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके यदि हमारे द्वारा बताई गई कोई बात पूरी तरह से समझ ना आई हो तो आपसे निवेदन है कि नीचे कमेंट करें या हमारी Gmail Id gyaniguide@gmail.co पर हमें मेल करें आपको अति शीघ्र उसका उत्तर दिया जाएगा जो कि संतोषजनक होगा तब तक आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
©www.gyaniguide.blogspot.com
शुगर डायबिटीज को जड़ से खत्म करें इस घरेलू उपाय से 100% guarantee | Gyani Guide Health Tips
Reviewed by Gyani Guide
on
3:54 PM
Rating:
No comments: