नही रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज | Gyani Guide News

नही रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

नही रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज | Gyani Guide News


पूर्व विदेश मंत्रा और भाजपा की कद्दावर नता सुषमा स्वराज का मंगलबार देर रात दिल का दोरा पढ़ने से निधन हा गया । वह 67 वर्ष की थीं । सुषमा स्वराज के परिवार में उनके पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी हैं । 

एम्स सूत्रा" ने बताया कि सुषमा को रात करीब 9.35 बजे सीधे एम्स के इमरजंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन करीब 11 बज उनका निधन हा गया । इमरजेंसी में भर्ती होने के दौरान केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिह, कंद्रोय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जाबढ़कर और नितिन गडकरी उम्हें देखन पहुंचे थे 1 भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा न बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे तक सुषमा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शना" के लिए रखा जाएगा । इसक बाद दोपहर 12 बजे रपे तीन बजे तक उनका पार्थिव शरीर कायकतांआ' और लोमा' के अंतिम दर्शनों क लिए पाटों मुख्यालय मं रखा जाएगा । दापहर तीन बज से उनकी अतिम यात्रा निकलेगी औंर लाधी राड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सुषमा स्वराज क निधन पर टबीट कर शाक व्यक्त किया । उन्हान कहा, ' भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत्त हो गया है । भारत एक ऐसे असाधारण नेता के निधन से शोकाकुल है जिसने अपना जीवन लोगा की सेवा और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया । सुषमा जी अपने तरह की अकेली थी जो करोडों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं ।' मोदी ने उन्हें शानदार वक्ता और असाधारण सांसद बताते हुए कहा कि सभी दला' में उनके प्रशंसक थ । 

नही रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज | Gyani Guide News नही रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज | Gyani Guide News Reviewed by Gyani Guide on 8:27 AM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.