मंदी पर सच हुई मनमोहन सिंह की भविष्यवाणी मोदी ने उस समय उड़ाया था मजाक| Gyani Guide News
जय हिंद दोस्तो आप है Gyan Guide पर दोस्तो 30 अगस्त 2019 जीडीपी के आकड़े आए मोदी सरकार के लिए सिरदर्द सिरदर्द इसलिए कि इस बार आंकड़े 5 फीसद पर आ गए हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल में ये अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. विपक्ष सरकार को घेर रहा है और सरकार इनसे बचने के बहाने खोज रही है लेकिन जीडीपी में गिरावट की भविष्यवाणी दो साल पहले ही कर दी गई थी और ये भविष्यवाणी की थी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने वो भी तब जब इस गिरावट की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी.
24 नवंबर 2016 नोटबंदी हुए 16 दिन बीत चुके थे. देश की जनता एटीएम और बैंकों के चक्कर काट रही थी और संसद में नोटबंदी पर बहस चल रही थी. इसी बहस में राज्यसभा में भाषण दे रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह. उन्होंने नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा इससे देश की जीडीपी में दो फीसद की गिरावट आएगी और यह आँकड़ा अनुमान से कम ही है. अधिक नहीं. जिस तरह से सरकार हर दिन नए नियम बना रही है उससे यही लग रहा है कि नोटबंदी को लागू करने से पहले कोई रणनीति नहीं बनाई गई थी जिसकी वजह से सरकार इसे लागू कर पाने में असफल रही.
मैं नोटबंदी करने के उद्देश्य से असहमत नहीं हूं लेकिन इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया. उन्होंने नोटबंदी को मान्य मेंटल मिसमैनेजमेंट यानी गलत तरीके से किया गया प्रबंधन बताया. बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री की बातों को सिरे से नकार दिया. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे लॉन्ग टर्म में अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बताया. साथ ही पीएम मोदी ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह की इस बात पर तंज कसा था.
मनमोहन सिंह जी पूर्व प्रधानमंत्री और बहुत बड़े अर्थशास्त्री है हिन्दुस्तान में पिछले 30-35 साल भारत की आर्थिक निर्णयों के साथ उनका सीधा संबंध रहा और निर्णायक भूमिका में रहा. 30 साल तक इस देश में. शायद ही कोई ऐसा अर्थशास्त्र जगत का व्यक्ति होगा जिसने हिंदुस्तान की 70 साल की आजादी में
इतने समय एक ही व्यक्ति का इतना दबदबा रहा हो.
लेकिन पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि कितने घोटालों की बातें सामने क्या मनमोहन सिंह जी को पता नही चला और उन पर कोई दाग नही ये कला तो उनसे हमे सीखनी चाहिए की बाथरूम में रेनकोट पहन कर कैसे नहाते है
तो आइए इन्हें जानकार. तो ये जान लेते हैं ये जीडीपी क्या होती है.
जीडीपी मतलब ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट. सुदेश हिंदी में कहें तो सकल घरेलू उत्पाद. इसकी गिनती हर तीन महीने में होती है. देखा जाता है कि देश का कुल उत्पादन पिछली तिमाही की तुलना में कितना कम था या ज्यादा था. भारत ने कृषि उद्योग और सेवा तीन अहम हिस्से हैं जिनके आधार पर जीडीपी तय की जाती है. इसके लिए देश में जितना भी एक आदमी खर्च करता है कारोबार में जितने पैसे लगाता है और सरकार देश के अंदर जितने पैसे खर्च करती है उसे जोड़ दिया जाता है. इसके अलावा कुल निर्यात यानी विदेश के लिए जो चीजें बेची गई हैं में से कुल आयात विदेश से जो चीजें अपने देश के लिए मंगाई गई हैं उन्हें घटा दिया जाता है.
इसके बाद जो आंकड़ा सामने आता है उसे भी ऊपर किये गये खर्च में जोड़ दिया जाता है जो आकड़ा आता है इसके बाद वही हमारे देश की जीडीपी है. तो अब सवाल ये है कि क्या मनमोहन सिंह की भविष्यवाणी सच हुई. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल जून में जीडीपी 5.8 फीसद से घटकर पांच फीसद हो गया है. मोदी सरकार में यह अपने सबसे निचले स्तर पर है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019 20 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान घटाकर 6.9 फीसद कर दिया है. पहले चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी सात फीसद रहने का अनुमान रखा गया था.
वित्त वर्ष 2016 17 की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी की रफ्तार 7.9 फीसदी यानी नोटबंदी के बाद से लगातार जीडीपी में गिरावट आई है. ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है. ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब दुनिया भर की रेटिंग एजेंसिया भारत के जीडीपी अनुमान को घटा रही हैं. हाल ही में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की सालाना जीडीपी ग्रोथ का अनुमान भी 7 दशमलव 3 फीसद से घटाकर 6.9 7 फीसद कर दिया है. एजेंसी का मानना है कि खपत में कमी मानसून में कम बारिश और मैन्युफैक्चरिंग में कमी आने की वजह से लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था में सुस्ती रह सकती है.
चिंता की बात ये है कि मोदी ने अगले पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था को फाइव ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए कई साल तक सालाना 9 फीसद की ग्रोथ रेट होनी चाहिए लेकिन जीडीपी जिस स्थिति में है उसे देखकर कुछ नहीं कहा जा सकता. दोस्तो आपसे निवेदन है कि Gyani Guide के Youtube चैनल को Subscribe करे और Gyani Guide को Follow करे और इस पोस्ट को शेयर करे
इसे भी देखे :-पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा
मंदी पर सच हुई मनमोहन सिंह की भविष्यवाणी मोदी ने उस समय उड़ाया था मजाक| Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
8:36 PM
Rating:
No comments: