आर के एस भदौरिया बनाये गए वायु सेना के प्रमुख | Gyani Guide News
एक बड़ी खबर केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को नया एयर चीफ नियुक्त किया है वर्तमान में बीएस धनोआ वायुसेना के प्रमुख हैं जो इसी साल 30 सितंबर 2019 को अपने इस पद से रिटायर हो जाएंगे उसके बाद आरकेएस भदौरिया आज उनका पूरा नाम राकेश कुमार सिंह भदोरिया है बीएस धनोवा का स्थान लेंगे और वे इस पद पर वायु सेना के नियमों के अनुसार या तो 3 साल या अपनी 62 वर्ष की आयु तक इस पद पर बने रह सकते हैं उनकी आयु के हिसाब से वह इस पद पर केवल 2 साल ही रहेंगे आरकेएस भदोरिया को 15 जून 1980 को वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया गया था इन्हें 4250 घंटे की उड़ान का अनुभव प्राप्त है और साथ ही साथ इन्हें 26 लड़ाकू विमानों और परिवहन विमानों का अनुभव प्राप्त है
आरकेएस भदौरिया राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन भी रह चुके हैं. वे जल्द ही भारत को मिलने वाले लड़ाकू विमान राफेल को भी उड़ा चुके हैं. उन्होंने राफेल विमान उड़ाने के बाद कहा कि राफेल लड़ाकू विमान विश्व का सबसे अच्छा विमान है. राफेल विमान आने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.
आरकेएस भदोरिया को उनके सेवाकाल में उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें की कुछ प्रमुख हैं 2002 मैं उन्हें वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है 2013 में उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है 2018 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है आरकेएस भदोरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पास आउट है
और ये वायु सेना में अनेको पदों पर रह चुके है
इन्हें भी देखे:- देश के शहीदों को समर्पित रचना "शहीदों की कुर्बानी"
इन्हें भी देखे :- हर तरह के बुखार का घरेलू इलाज
आर के एस भदौरिया बनाये गए वायु सेना के प्रमुख | Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
11:18 AM
Rating:
No comments: