जानिए क्या है प्रदूषण की असली जड़ केवल किसानों को दोष देना सही नही | Gyani Guide News
और अधिकतर सरकारों या कहे कि सभी आंकड़ो की माने तो यह प्रदूषण किसानों के पुराली जलाने से हो रहा है और लोगो ने इसके लिए कुछ जगहों ओर सड़को ओर उतर कर हाथों में "है अन्नदाता रहम करो" के पोस्टर लेकर रैलियां भी निकाली
कुछ प्रदेशो में पेड़ो पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि प्रदूषण से राहत मिल सके
लेकिन आप बात यह उठती है कि इतने प्रयासों के बाद भी आखिर क्यों प्रदूषण काबू में नही आ पा रहा है क्या हम प्रदूषण के मुख्य कारण को पकड़ पा रहे है या फिर जनता के दिलो को राहत पहुचाने के लिए उन विषयों पर चर्चा जर रहे है जो वास्तव ने प्रदूषण का मुख्य कारण है ही नही जो लोग इस बात पर मुहर लगा रहे है कि वायु प्रदूषण किसानों में पुराली जलाने से हो रहा है तो ये सोचने का विषय है कि अभी गन्ने की कटाई शुरू ही हुई है और पुराली तब जलाई जाती है जब खेत खाली ही जाता है लेकिन खेत तो अभी गन्ने से भरपूर है तो अभी तो पुराली जलाने का नतलब ही पैदा नही होता यदि ऐसा है कि हरियाणा के किसान पुराली जल रहे है जिसका धुंआ देश की राजधानी पहुचकर प्रदूषण की मात्रा को बढ़ा रहा है तो इस ओर भी सोचने का विषय यह है चंडीगढ़ जो कि हरियाणा की राजधानी है वहाँ प्रदूषण का स्तर दिल्ली से कम क्यो है क्या धुंए की दुश्मनी केवल दिल्ली वालों से है अब शायद आपके दिमाग मे भी ये प्रश्न उठने लगा होगा कि कुछ प्रदूषण का कारण कुछ और तो नही तो आइये आपके दिमाग मे पनपते इस प्रश्न को और मजबूत कर देते है नीचे दी गयी कुछ तस्वीरें बयां करती है कि प्रदूषण का असली जिम्मेदार कौन है
![]() |
क्या यह पराली जलाई जा रही है |
![]() |
ये है प्रदूषण का मुख्य कारण |
![]() |
इन पर ध्यान दे सरकारे |
ये बाते सरकार भी जानती है कि प्रदूषण का असली जिम्मेदार कौन है लेकिन उन ओर ये हाथ नही डाल सकते इसलिए ईंट के भट्टो पर कार्यवाही कर रहे है
पेड़ो पर पानी का छिड़काव करके क्या पानी की बर्बादी नही हो रही प्रदूषण को पूर्ण रूप से रोकने के लिए प्रदूषण के मुख्य और असली कारणों पर विचार करना होगा
जानिए क्या है प्रदूषण की असली जड़ केवल किसानों को दोष देना सही नही | Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
12:27 PM
Rating:

No comments: