केरल : पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा | Gyani Guide News

केरल : पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा | Gyani Guide News

केरल : पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा | Gyani Guide News

"सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है"

इस कहावत को सच किया है केरल की रहने वाली देविका ने जिसके बचपन में ही उसे अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ा उसके दोनों हाथ नहीं थे और जिसके हाथ ना हो वह जीने की उम्मीद है लगभग लगभग छोड़ चुका होता है लेकिन देविका ने इन सब को झुठला कर हौसलों की एक नई मिसाल कायम की है जिसके बाद देशभर से उसे बधाई संदेश मिल रहे हैं

आपको बताते चलें कि देविका के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं थे और इसके बाद आज उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर दसवीं की परीक्षा को पैरों से लिखकर पास किया है उसने लगातार मेहनत की और हाथ ना होने के कारण उसने पैरों से ही लिखना प्रारंभ किया उसने इसका निरंतर प्रयास किया पैरों की उंगलियों से पेन को पकड़कर लिखने का प्रयास करती रही और आज वह दिन आया कि जब उसने पैरों से लिखकर दसवीं की परीक्षा को A+ ग्रेड पाकर पास कर लिया इसके बाद देशभर से उसे बधाई संदेश मिल रहे हैं

आपको बताते चलें कि देविका का जन्म केरल के मलप्पुरम में हुआ था बचपन से ही देवी का शारीरिक रूप से सक्षम नहीं थी लेकिन उसने दिखा दिया कि यदि इरादा पक्का हो जो व्यक्ति बड़ी से बड़ी मंजिल को प्राप्त कर लेता है

Gyani Guide

केरल : पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा | Gyani Guide News केरल : पैरो से लिखकर पास की 10 कक्षा की परीक्षा | Gyani Guide News Reviewed by Gyani Guide on 10:30 AM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.