सन 2030 से आए एक समय यात्री ने बताया की आगे भविष्य में क्या क्या घटनाएँ होंगी कहा की instagram खत्म होगा ट्रम्प बनेगे दोबारा राष्ट्रपति | Gyani Guide

इंग्लैंड के मशहूर लेखक हर्बट जार्ज वेल्स ने 1895 में ‘द टाइम मशीन’ नामक एक उपन्यास प्रकाशित किया, तो समूचे युरोप में तहलका मच गया। इस उपन्यास में वेल्स ने ‘टाइम मशीन’ की अद्भुत कल्पना की। हालांकि वेल्स के उपन्यास में व्यावहारिक रूप से कई विसंगतियां है।

यदि आपके सामने कोई व्यक्ति भविष्य की दुनिया से आने का दावा करे तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? क्या आप उसकी बातो पर यकीन कर पायेंगे ?


निसंदेह हममे से ज्यादातर लोगो का जवाब नहीं होगा लेकिन अब आपको समय यात्रा (time travel) की ऐसी घटनाओ पर विश्वास करने की आदत दाल लेनी चाहिये क्योकि इस आदमी ने Lie Detector Test को पास करके सबको हैरानी में डाल दिया है ।

इस आदमी का दावा है कि 2030 से समय यात्रा (time travel) करके वर्तमान में आया है और इसने भविष्य से वर्तमान समय यात्रा (time travel) करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ मानव जाति को भविष्य के खतरों से आगाह करना है ।

2030 से आये हुए इस समय यात्री (Time Traveler) ने ये दावा किया है कि-


नोह का दावा है कि साल 2028 तक इंसानों के लिए मंगल ग्रह पर रह कर वैज्ञानिक शोध करना मुमकिन हो जाएगा।

2. इसी साल, यानी 2028 में कुछ निजी कंपनियां यह खुलासा कर देंगी कि टाइम ट्रैवल मुमकिन है। हालांकि, टॉप सीक्रेट मिशन के लिए यह काम 2003 से ही जारी है।

3. साल 2030 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी का कॉनसेप्ट पॉपुलर हो जाएगा। सभी इंसान गूगल ग्लास जैसी डिवाइस पहने नजर आएंगे।

4. एलियन्स से बातें करना मुमकिन हो जाएगा। हालांकि, सरकार अभी भी यह काम कर रही है लेकिन यह बात लोगों से छुपा कर रखी गई है। एलियन्स हमारी तरह ही स्मार्ट हैं लेकिन इंसान कई मामले में उनसे बेहतर हैं।

5. साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाएंगे।

6. साल 2030 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की पोती योलांडा रेनी अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल की होगी।

7. साल 2020 तक हमारे बीच ऐसे रोबोट्स होंगे जो पूरा घर अकेले संभाल लेंगे।

8. कई प्रकार के कैंसर का इलाज मुमकिन होगा। नोह ने लोगों से अपील की है कि वे चिरस्थायी ऊर्जा (sustainable energy) में निवेश करें।

9. आने वाले दिनों में फोन का आकार बड़ा हो जाएगा, हालांकि लोग इसका इस्तेमाल बहुत कम कर देंगे। कंपनियों का फोकस मानव शरीर में ही चिप लगाने पर होगा।

10. साल 2030 तक इंस्टाग्राम खत्म हो जाएगा लेकिन स्नैपचैट लोगों की पसंद बना रहेगा। यूट्यूब की तरह फेसबुक वीडियो भी पॉपुलर होगा।

आने वाले समय में इंसान तकनिकी और विज्ञान में आगे बढ़ते हुए ऐसे ऐसे आविष्कार कर डालेगा जो आने वाले समय में इंसान और पृथ्वी के लिए बहोत ही घातक साबित होगा।
दरअसल वैज्ञानिको के मुताबिक इस दुनिया में जो भी घटना घट चुकी है उसके छवि और आवाज ब्रह्माण्ड में हमेशा मौजूद रहती है लेकिन समय की यात्रा करने के लिये हमें एक विशेष तरह के मशीन की आवश्यकता है जिसे वैज्ञानिक टाइम मशीन (time machine) का नाम देते है। इस मशीन का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ़ भविष्य में घटने वाली घटनाओ को देख सकेंगे बल्कि भविष्य में समय यात्रा (time travel) भी कर सकेंगे।

लेकिन इस शख्श के दावों को देखकर हमारे मन में सिर्फ़ एक ही सवाल पैदा होता है कि क्या आने वाले समय में समय यात्रा (time travel), टाइम मशीन (time machine) के बिना भी मुमकिन हो पायेगी ?

Theory of time travel


जब अल्बर्ट आइंस्टीन ने थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी यानी सापेक्षतावाद का सिध्दांत प्रकाशित किया तो उसी सिध्दांत के आधार पर टाइम ट्रेवल की कल्पना की जाने लगी। आइंस्टीन के थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी सिध्दांत के प्रकाशित होने से पहले लोगों में केवल एक ही अवधारणा थी कि ब्रह्माण्ड में समय की गति हर जगह वही है जो पृथ्वी पर होती है!

उनका मानना था की समय जिस रफ़्तार से पृथ्वी पर गुजर रहा है उसी प्रकार ब्रह्माण्ड में दूर कही किसी दूसरे ग्रह पर भी समय इसी रफ़्तार से गुजर रहा होगा ! लेकिन आइंस्टीन ने लोगों की इस अवधारणा को गलत साबित कर समय की एक अलग परिभाषा दी !

अल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया कि समय और अंतरिक्ष एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ! जिसे Space Time कहते हैं ! समय एक 4th डायमेंशन यानी चौथा आयाम है और समय की गति को धीमा या तेज किया जा सकता है।
सन 2030 से आए एक समय यात्री ने बताया की आगे भविष्य में क्या क्या घटनाएँ होंगी कहा की instagram खत्म होगा ट्रम्प बनेगे दोबारा राष्ट्रपति | Gyani Guide सन 2030 से आए एक समय यात्री ने बताया की आगे भविष्य में क्या क्या घटनाएँ होंगी कहा की instagram खत्म होगा ट्रम्प बनेगे दोबारा राष्ट्रपति | Gyani Guide Reviewed by Gyani Guide on 10:28 AM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.