सफेद और गिरते बालो को रोकने और काला करने के घरेलू उपाय साथ ही सीखे घर पर Pure आंवले का तेल बनाना | Gyani Guide Health Tips
सफेद और गिरते बालो को रोकने और काला करने के घरेलू उपाय साथ ही सीखे घर पर Pure आंवले का तेल बनाना | Gyani Guide Health Tips
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में सभी आकर्षक दिखना चाहते हैं उसके लिए वह अनेक उपाय भी करते हैं अच्छे-अच्छे कपड़े पहनना और अच्छी अच्छी कटिंग कराना लेकिन इसमें बीच में उन्हें एक चीज धोखा दे जाती है जब कुछ लोगों के बाल उम्र से पहले सफेद होने लगते हैं जो उनकी पर्सनालिटी में एक दाग लगा देते हैं दोस्तों आज हम इसी बीमारी को दूर करने का बहुत आसान और घरेलू उपाय बताएंगे जिससे यदि आपके बाल सफेद हो भी गए हैं तो वह भी काले हो सकते हैं लेकिन केवल एक उम्र तक यह उपाय बहुत ही आसान है जो आप घर पर कर सकते हैं तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि क्या है वह उपाय जिन्हें अपनाकर उम्र से पहले सफेद हुए बालों को फिर से काला कर सकते हैं या सफेद होने से बचा सकते हैं
एक चम्मच भर आंवला चूर्ण दो घूंट पानी के योग से सोते समय वस्तु के रूप में लें इसका मतलब कि इसके बाद आपको कोई भी चीज नहीं खानी है ऐसे में बाल सफेद होने और चेहरे की कांति नष्ट होने पर यह उपाय जादू जैसा असर करता है साथ ही स्वर्ग को मधुर और शुद्ध बनाता है तथा गले के घर-घर आहट भी इससे ठीक हो जाती है
एक और सहायक उपचार आंवला चूर्ण का लेप :-
सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ ले ही बना कर ले अर्थात पेस्ट बनाकर इसका खोपड़ी पर लेप करने तथा पांच 10 मिनट बाद अपने बालों को जल से धो लेने से बाल सफेद होने और गिरने बंद हो जाते हैं सप्ताह में दो बार स्नान से पहले यह प्रयोग आवश्यकता अनुसार 3 महीने तक करके देखें
एक और दूसरी सहायक विधि आमला जल से सिर धोना सर्वोत्तम विधि इस प्रकार है:-
25 ग्राम सूखे आंवले के आंवले को मोटा-मोटा कूटकर किए हुए टुकड़ों को 250 ग्राम पानी में रात को भिगो दें प्रातः फूले हुए आंवले को कड़े हाथ से मसलकर सारा जल पतले स्वच्छ कपड़े से छान लें अब इस निकले हुए जल को केशो की जड़ों में हल्के हल्के अच्छी तरह मलिए और 10-15 मिनट बाद अपने केशों को सादे पानी से धो डालिए रूखे बालों को सप्ताह में 1 बार और चिकने बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए आवश्यकता हो तो कुछ दिन रोजाना भी धोया जा सकता है बाल धोने के एक घंटा पहले या जिस दिन बाल धोने हो उसके 1 दिन पहले साथ में आम लोगों के तेल की मालिश अपने बालों में करें
आंवला तेल बनाने की विधि आंवला तेल बनाने की दो विधियां हैं
जिसमें प्रथम विधि इस प्रकार है :-
हरे आम लोगों को कुचल कर या कद्दूकस करके साफ कपड़े में निचोड़ कर 50 ग्राम रस निकालने किसी लोहे की कढ़ाई या कलीदार बर्तन या मिट्टी के चिकने बर्तन में 500 ग्राम आंवले का रस डालकर उसमें 500 ग्राम साफ किया हुआ काले तिलों का तेल या संभाग नारियल का तेल मिला लें और बर्तन को मंद मंद आग पर रखकर गर्म करें जब आंवलो के रस का जलीय अंश वाष्प बनकर उड़ जाए अर्थात जब चटर-पटर या सनसनाहट की आवाज आनी बंद हो जाए और तेल तेल बाकी रह जाए तब बर्तन को आग से नीचे उतारकर ठंडा कर लें ठंडा हो जाने पर इस तेल को साफ सफेद पतले कपड़े या फिल्टरबैंग की सहायता से छान लें तत्पश्चात इस तेल को बोतल में भरकर दैनिक प्रयोग में लाएं इस तेल को बालों में बाल गीले ना हो सूखे बालों की जड़ों में उंगलियों से नरमी से मालिश करने से बाल लंबे और काले होते हैं
आंवला तेल बनाने की दूसरी विधि :-
ताजे आंवले के रस के बजाय आंवले के काढ़े से आंवला तेल बनाना इसके लिए सूखा आंवला गुठली निकला हुआ 150 ग्राम को दरदरा कूट कर एक बड़े कलाई के बर्तन में 600 ग्राम पानी में रात को भिगोकर रख दें और लगातार 15 घंटे भिगोने के बाद आंवलो सहित पानी युक्त बर्तन को हल्की हल्की आंच पर पकने को रखते है जब पानी 300 ग्राम के लगभग रह जाए तो बर्तन को आग पर से नीचे उतारकर इस घोल को ठंडा कर लें बाद में आम लोगों अथवा पानी में भी वहीं अन्य औषधियों को खूब मसल कर किसी साफ बारीक कपड़े से छान लें और अब मसले हुए आंवले के पानी को किसी अन्य बर्तन में डालकर उसमें 500 ग्राम काले तिलों का तेल मिलाकर धीमी आग पर रखकर पकाएं जब केवल तेल शेष रह जाए तब बर्तन को आग से नीचे उतार ले ठंडा हो जाने पर इसे छानकर बोतल में भर लें चाहे तो इस छने हुए तेल में 1 ग्राम हरा ऑयल कलर अच्छी तरह मिलाकर रंगीन कर सकते हैं और तदुपरांत 2 ग्राम ब्राह्मी आंवला कंपाउंड सुगंध के लिए मिलाकर सुगंधित बना सकते हैं परंतु रंगीन या सुगंधित बनाना जरूरी नहीं है इस विधि में हर तीसरे दिन के शुद्ध होने से केशव की क्षमता दिन प्रतिदिन बढ़ती रहती है और चिरकाल तक उनका सौंदर्य स्थिर रहता है बालों का गिरना और टूटना बंद होकर उनकी जड़ें मजबूत होती हैं केस काले घने स्वच्छ चमकीले और रेशम की तरह मुलायम हो जाते हैं सिर दर्द तथा आंखों को भी फायदा होता है मस्तिष्क में ताजगी रहती है और सिर के रोग दूर होते हैं यदि निकले और मानसिक दुर्बलता के कारण बाल गिरते हो तो उपरोक्त विधि से केस धोने से निश्चय ही लाभ होता है साबुन से जहां त्वचा और बालों को हानि पहुंचती है वहां से धोने से त्वचा कांति योग्य शक्तिमान और कोमल होगी और केस घने कजरारे और रेशमी बनेंगे
इन्हें भी देखे:-हर तरह के बुखार उतारने का घरेलू और कामयाब तरीका
इन्हें भी देखे:-हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय
#gyaniguide #hairfall #healthtips
सफेद और गिरते बालो को रोकने और काला करने के घरेलू उपाय साथ ही सीखे घर पर Pure आंवले का तेल बनाना | Gyani Guide Health Tips
Reviewed by Gyani Guide
on
9:26 PM
Rating:
No comments: