नजला जुखाम बदन दर्द का असरदार घरेलू इलाज | Gyani Guide Health Tips
आज जो विषय हम आपके लिए लेकर आए हैं वह है नजले और जुखाम का घरेलु उपाय क्योंकि आज के बदलते मौसम में लगभग हर घर में यह समस्या किसी ना किसी को हो ही जाती है इसलिए आप सभी के लिए यह एक लाभकारी जानकारी है आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी से कोई लाभ उठाएं और इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें ताकि वह लोग इसका पूरा लाभ उठा
तो आइए दोस्तों शुरू करते है दोस्तों यदि आपको या आपके घर में किसी को नजला या जुखाम हो जाए तब आप सुहागे को तवे पर फुलाकर बारीक पीसकर शीशी में भर लें नजला जुखाम होने पर आधा ग्राम बच्चों के लिए इसकी आधी मात्रा गर्म पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से पहले ही दिन राहत और दूसरे तीसरे दिन तो रोग का नामोनिशान नहीं रहेगा सैकड़ों बार अनुभूत हानि रहित और चमत्कार पूर्ण इस चूर्ण का उपयोग किया जा चुका है
विशेष :-
सुहागे का फुला बनाने की विधि :-
सुहागे को बुलाने या तेल बनाने के लिए बारीक कूटकर लोहे की स्वच्छ कढ़ाई में या तवे पर डालें और तेज आंच में इतना पकाये कि पकने के बाद यह सूख जाए अब यह धीरे-धीरे फूलने लगेगा फूलने के बीच थोड़े थोड़े समय बाद लोहे की छोरी से इसे उलट-पुलट करते रहे इस प्रकार सारा सुहागा फूल जाएगा फिर इसे बारीक पीसकर एक शीशी में भरकर रख लें
नंबर 1
सात काली मिर्च और सात बताशे पाव भर जल में पकाने के चौथाई रहने पर इसे गरम-गरम पी लें और सिर तथा सारा बदन ढक कर 10 मिनट तक लेट जाएं सुबह खाली पेट और रात को सोते समय 2 दिन प्रयोग करें 2 दिन में नजला और जुखाम में बिल्कुल आराम हो जाएगा इससे जुखाम खांसी हल्की हरारत और शरीर के दर्द में आराम हो जाता है और पसीना आकर शरीर फूल सा हलका हो जाता है ज्वर सहित जुखाम होने पर साथ तुलसी की पतियों को भी खाना बनाते समय इसमें डाल दें और यह काढ़ा दिन में दो बाहर 2 दिन तक पिए
विकल्प नंबर 2
तुलसी की चाय ताजा तुलसी की पत्तियां 7 से 11 पत्तियां या छाया में सुखा गई तुलसी की पत्तियों का चूर्ण 1 ग्राम या चौथाई चम्मच ताजा अदरक 2 ग्राम या सूखी सोंठ का चूर्ण आधा ग्राम कालीमिर्च थोड़ी कुटी हुई 7 नग तीनों वस्तुओं को 200 ग्राम उबलते हुए पानी में डालकर 2 मिनट उबालें इसके बाद इसे नीचे उतारकर 2 मिनट तक ढक कर रख दें 2 मिनट बाद छानकर इसमें उबला हुआ दूध सौ ग्राम और मिश्री या चीनी एक दो चम्मच डाल कर गरम-गरम पी लें और कपड़ा ओढ़कर पांच 10 मिनट सो जाएं इससे सर्दी का सर दर्द नाक में सर्दी जुकाम श्वास नली में सूजन एवं दर्द साधारण बुखार मलेरिया बदहजमी आदि रोग दूर होते हैं बच्चों के लिए चाय में आधी मात्रा डालें दिन में दो बार आवश्यकतानुसार दो-तीन दिन पीने से गले के रोगों और श्वास प्रणाली की झिल्ली पर स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने की तुलसी में अद्भुत क्षमता है इससे छाती का जमा हुआ कफ ढीला होकर निकल जाता है सर्दी से हुई छाती की अकड़न और पसलियों का दर्द दूर हो जाता है जुखाम में नाक बंद होना 10 ग्राम अजवायन को एक साफ कपड़े की पोटली में बांधकर तवे पर गर्म कर लें फिर इसे बार-बार सुनने से जुकाम में आराम होता है बंद नाक खुल जाती है गंदा पानी निकल जाता है व सिर का भारीपन मिट जाता है
#Gyaniguide
नजला जुखाम बदन दर्द का असरदार घरेलू इलाज | Gyani Guide Health Tips
Reviewed by Gyani Guide
on
7:26 AM
Rating:

No comments: