के. सिवन ने कहा भारत जरूर रचेगा इतिहास विक्रम से अब ऐसे होगा संपर्क |Gyani Guide News
दोस्तो इसरो बहुत ही बड़ा खतरनाक कदम उठाने वाला है और इस खतरनाक कदम से हमारे विक्रम लैंडर का सारा डाटा मिल जाएगा. जी हां दोस्तो के.सीवन ने कहा है कि मैं जो खतरनाक कदम उठाने जा रहा हूं उससे कुछ नुकसान तो हमें होगा ही लेकिन उसे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विक्रम का सारा डाटा हमें मिल जाएगा. इसरो ने कहा कि हम लैंडर विक्रम को ऐसे नहीं छोड़ेंगे उसे सारा डेटा लेकर ही आएंगे. हम लेकर ही रहेंगे हम करके ही दिखाएंगे जो इसरो खतरनाक कदम उठाने जा रहा उसके बारे में आपको हमें डिटेल में समझा रहे हूं तो इस खबर को थोड़ा ध्यान से पढ़ना तो आपको समझ में नहीं आएगा.
इसरो क्या कर रहा है. इसरो ऑर्बिटर की जो कक्षा है जो ऑर्बिटर चांद के चारों तरफ घूम रहा है उसकी कक्षा को छोटा करेगा मतलब इसरो अब ऑर्बिटर की कक्षा को उसकी कौरव निर्धारित कक्षा से और छोटा करेगा जिससे कि ऑर्बिटर चांद के और नजदीक चला जाएगा.
जब ऑर्बिटर चाँद की सतह के और नजदीक होगा तो हमारे विक्रम लैंडर के और भी ज्यादा नजदीक होगा. इसरो ने कहा कि विक्रम लैंडर सिग्नल भेज रहा है लेकिन हमारा ऑर्बिटर रिसीव नही कर पा रहा है विक्रम लैंडर से हमारा ऑर्बिटर कुछ दूर है तो इसलिए ऑर्बिटर की कक्षा को छोटा करके विक्रम के और पास ले जाएंगे तो क्या होगा उससे हमारा कनेक्शन मिल जाएगा और उसमें सारा डाटा लेकर चले आएंगे. हालांकि इससे बस एक ही नुकसान होगा कि जो हमारा ऑर्बिटर है जो सात साल तक चंद्रमा का चक्कर लगा सकता है उसकी अवधि घट जाएगी.
चूंकि हम जब बहुत ही पास हो जाएंगे चंद्रमा के तो चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल ऑर्बिटर को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेगा और आर्बिटर को चंद्रमा पर खींचने से बचाने के लिए हमें और भी ज्यादा इंधन का प्रयोग करके उसकी स्पीड को बरकरार रखना पड़ेगा. तो इसलिए ईंधन जल्दी खत्म होगा जो सात साल का पीरियड है ऑर्बिटर का वह घट कर के चार साल तीन साल या दो साल हो सकता हौ लेकिन सबसे बड़ा फायदा सिर्फ यह होगा कि हमें लैंडर से संपर्क मिल जाएगा. इसरो के पूर्व अधिकारी ने कहा कि यह खतरनाक कदम इसलिए उठाने जा रहा है.
इससे फायदा तो होगा लेकिन लैंडर की समय अवधि घट जाएगी तो इसरो ने कहा है कि लैंडर की समय अवधि भले ही घट जाए हमें उससे कोई परेशानी नहीं लेकिन जो हमारा विक्रम है उससे हमें डाटा मिलना चाहिए और हमारा मिशन 95 प्रतिशत सक्सेसफुल है. उसे 100% तक सक्सेसफुल करके रहेंगे इसरो अगर आप प्यार करते उस कदम से अब से उत्साहित तो इस News को Share करे और जय हिंद जरूर Comment करे
के. सिवन ने कहा भारत जरूर रचेगा इतिहास विक्रम से अब ऐसे होगा संपर्क |Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
3:48 PM
Rating:
No comments: