10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष

10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष
10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान 

10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


10 Cute एनिमल्स जो देखने पर बेहद प्यारे लगते है लगता है कि कुदरत की सारी मासूमियत मानों इन खूबसूरत रंग बिरंगे जानवरों में ही दिखाई देती है पर आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि दिखने में बेहद कोमल स्वभाव और चटकीले रंगों वाले इन जानवरों में कुछ उतने मासूम नहीं होते जितने ये लगते हैं. कुछ को तो छूने मात्र से मृत्यु तक हो सकती है. आज का Topic उन्ही क्यूट से दिखने वाले 10 जानवरों पर जिनसे नजदीकी आपकी जान ले सकती है.

नंबर 10. द लेपर्ड सील.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


लेपर्ड सील देखने में इतने क्यूट और प्यारे लगते हैं की पहली नजर में आप सोच भी नहीं सकते कि ये जीव आपको किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकते हैं.
मगर आपको ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि लेपर्ड सील पानी में चीते की गति से हमला करने में सक्षम होते हैं.
लेपर्ड सील द्वारा कई रिसर्चर्स को गंभीर रूप से जख्मी करने के भी रिकॉर्ड है

नंबर 9 जायंट आंटेटर


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


मैले कुचैले से दिखने वाले जाइंट आंटेटर ट्यूब नुमा शक्ल के होते हैं. हालांकि आप पहली बार इन्हें देखकर किसी सॉफ्ट टॉय से ही तुलना करेंगे पर रुकिए. इनके पंजों पर नज़र मारिए. ये सामान्यतः ज़मीन खोद कर अपना खाना निकालने के लिए इन शार्प बड़े पंजों का इस्तमाल करते हैं लेकिन अगर जरूरत पड़े ये इन्हीं तेज़ पंजों से अपना बचाव भी कर सकते हैं और सामने वाले को घायल भी कर सकते हैं.

नंबर 8 तस्मानियाई डैविल


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


विशाल भालू के बौने वर्जन से दिखने वाले तस्मानियाई डैविल पर आधारित कई प्रसिद्ध कार्टून किरदार रचे गए.
स्वभाव से आक्रामक पर आकार में छोटे होने के कारण लोगों को इस जीव का दहाड़ने तक मजाकिया लगता है. पर तस्मानियाई डैविल के नाम में डेविल का होना ऐसे ही नहीं तस्मानियाई डैविल एक वयस्क पुरुष तक को अपने नुकीले दांतों से बुरी तरह काटकर घायल कर सकता है और ऐसी घटनाएं कई बार देखी गई.

नंबर 7 मोनार्क तितली.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


अब आप सोच रहे होंगे की इस लिस्ट में तितली कैसे आ गई. आखिर एक तितली कैसे किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती. तो आपको बता दें माना की मोनार्क तितली देखने में काफी खूबसूरत होती है और उसके चटख रंग आखों को मानो ख़ुशी देते हैं पर तितलियों की ये नस्ल जिन्हें मोनार्क तितलियां कहा जाता है काफी जहरीली भी होती हैं.
इनके अंदर कार्डिनल डॉट्स नामक स्टेरॉयड होते हैं जो कार्डियक अरेस्ट या ह्रदय आघात कर सकता है.

नंबर 6 पर है मूस.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


बारहसिंगा और हिरण के परिवार का ये जीव एक गाय के आकार का होता है और गाय का यही स्वभाव वाला होता है. स्वभाव से काफी मिलनसार ये जीव आपको कहीं से भी घातक नहीं लगेगा. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नॉर्थ अमेरिका में पाया जाना वाला मूस इंसानों पर जान लेवा हमले करने में भालुओं को भी पीछे छोड़ चुका है. खतरे का आभास होने पर यह ज्यादा छेड़छाड़ करने पर ये जानवर अपने बड़े सींग इस्तमाल करने से जरा भी नहीं चूकता.

नंबर 5 पांडा


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


पांडा की जो छवि हमारे मानस पटल पर है भी बेहद कूल स्वभाव वाले जानवर की है जो शांति का प्रतीक सा लगता है. पर अगर आपने कभी भी किसी भी वजह से पांडा के प्रभुत्व वाली टेरेटरी या क्षेत्र में घुसपैठ की तो परिणाम काफी भयानक हो सकते हैं. पांडा द्वारा लोगों पर जानलेवा हमला करने और उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के रिकॉर्ड्स मौजूद हैं.

नंबर चार पर है पफर फिश.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


जापान में इस बेहद क्यूट मछली की बहुत ही लगातार डिश बनाई जाती है जिसे कुंगफू फेश डिश कहा जाता है.
जापानी विश्व में सबसे महंगी डिश में से एक ये जायकेदार तो होती है पर अगर इसे बनाने की प्रक्रिया में जरा सी भी चूक की गई तो खाने वाले की जान जा सकती है. असल में पफर फिश में घातक जहर होता है जो वह जीवित अवस्था में शिकार करने और अपने बचाव के लिए इस्तेमाल करती है.
इस मछली के ज़हर की थोड़ी सी भी मात्रा आपको गंभीर रूप से बीमार करने में सक्षम होती है.

नंबर तीन. पर है कोन स्नेल


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


कौन स्नेल ख़ूबसूरत भव्य होते हैं लेकिन इन्हें सुन्दर समझकर अपने हाथ में लेने की कोशिश कतई न करें. अब आप सोच रहे होंगे भला क्यों न हाथ में एक स्नेल जो खुद इतना स्लो होता है वो भला कैसे खतरनाक हो सकता है. जैसा कि हमने पहले कहा था कुदरत से बड़ा जादूगर कोई नहीं. तभी तो इस कौन स्नेल जैसे धीमे जीव को शिकार के लिए ज़हरीला हारपुन उपहार में मिला है. जिससे अपने से तेज गति से तैरने वाले जीवों पर दुगुनी तेजी से हमला बोल सकता है.
कोन स्नेल के हारपुन यानि बरछी पर यह खास तरह का ज़हर होता है जिससे शिकार विचलित हो सकता है और अगर मनुष्य इसकी जद में आ जाए तो नतीजे काफी घातक साबित होते हैं.

नंबर दो लवली पॉइजन फ्रॉग.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


इनका शरीर कई तरह के चटकीले रंगों का होता है और चटकीले रंगों के ऊपर काले रंग की पट्टियां भी होती हैं. ये पत्तियां इन्हें बेहद खूबसूरत बनाती. लवली पॉइजन फ्रॉग की खास बात ये है कि इनमें दांत मौजूद होते हैं. यूं तो ये बहुत शांत प्रकृति के होते हैं मगर खतरा लगने पर ये आक्रोश में भी आ जाते हैं.
कई बार ऐसे में यह बड़े बड़े जीवों से भिड़ने में भी नहीं डरते. इनके अंदर का जहर अगर ज्यादा मात्रा में किसी के अंदर चला जाए उसकी मौत होना तय है. यही कारण है कि इनके बड़े बड़े दुश्मन भी इनके पास आने से डरते हैं.

नंबर एक स्लो लोरिस.


10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष


इसकी आंखों आँखों को देखिए भला दुनिया में इनसे भी Cute जानवर कोई हो सकता है. वो कहते हैं ना आँखे धोखा दे सकती हैं ये मुहावरा इस जानवर में सटीक बैठता है. स्लो लोरिस दुनिया का सबसे जहरीला मैमथ या स्तनपायी जीव.
अगर गलती से भी इस जीव ने आपको काट लिया तो आपका शरीर शॉक में जा सकता है और मृत्यु भी हो सकती है. साइंटिस्ट्स का कहना है कि स्लो और इसका जहर कोबरा के जहर जैसा होता है. दोस्तो ये तो वक्त क्यूट और प्यारे जानवर जो आपकी जान लेने का माद्दा रखते हैं आशा करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. Gyani Guide को Follow करे नीचे Comment करे और Share करे धन्यवाद.




10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष 10 Cute से दिखने वाले जानवर जो ले सकते है आपकी जान | Gyani Guide विशेष Reviewed by Gyani Guide on 2:33 PM Rating: 5

2 comments:

  1. इस पोस्ट द्वारा काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली, धन्यवाद

    ReplyDelete

Stay Connected

Powered by Blogger.