पढ़ा हुआ जीवन भर याद रहेगा दिमाग के साथ साथ बढ़ेगी आँखों की रोशनी


सभी स्टुडेंट चाहते है की उनका दिमाग बहुत तेज़ हो वो जिस
चीज़ को एक बार पढ़ ले उसे वो कभी ना भूले लेकिन ऐसा हो नही पाता वो कुछ प्रश्न याद करते है और अगले ही दीन सब भूल जाते है ऐसे सभी लोगो के लिए हम एक तरीका आपको बताने वाले है जिससे आपकी बुद्धि दिनों दिन बढ़ती चली जायेगी

उपाय :- 
सात बादाम की गिरी शाम के समय एक बर्तन में पानी में भीगो दे सुबह सवेरे उनका लाल छिलका उतार कर बारीक पीस ले यदि आंखें हो तो साथ ही चार काली मिर्च भी पीस ले इसे उबलते हुए 250 ग्राम दूध में मिलाए जब तीन उफान आ जाए तो नीचे उतारकर एक चम्मच देसी घी और दो चम्मच बुरा या चीनी दाल कर ठंडा करें पीने लायक गर्म रह जाने पर इसे आवश्यकता अनुसार पन्द्रह दिन से चालीस दिन तक ले यह दूध मस्तिष्क और स्मरण शक्ति की कमज़ोरी दूर करने के लिए अति उत्तम होने के साथ वीर्य बल वर्धक है
इस दूध को सुबह खाली पेट ले और इसके 2 घंटे बाद तक कुछ ना खाए 
पढ़ा हुआ जीवन भर याद रहेगा दिमाग के साथ साथ बढ़ेगी आँखों की रोशनी पढ़ा हुआ जीवन भर याद रहेगा दिमाग के साथ साथ बढ़ेगी आँखों की रोशनी Reviewed by Gyani Guide on 8:56 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.