रसोई करेगी गोरा वो भी फ्री में


आज के समय हर कोई गोरा होना चाहता है लड़किया ही नही आजकल लड़के भी खुद के चेहरे को निखारने के लिए हज़ारों रुपये खर्च कर देते है आज के समय में गोरा होना का क्रेज सभी के ऊपर चढ़ा हुआ है जो संपन परिवारों से है वो तो खर्च कर सकते है लेकिन जो लोग हज़ारों रुपये खर्च नही कर सकते क्या उनका मन नही होता होगा की उनका चेहरा भी गोरा दिखे लेकिन फ़िर वो लोग मन मार कर रह जाते है लेकिन अब उन लोगो को मन मारने की ज़रूरत नही है आज हम उनके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए है जिन्हें अपनाकर बिना कुछ खर्च किए रसोई में रखी थोड़ी सी चीज़ों से ही ही अपने चेहरे को चमका सकते है

1.टमाटर और नींबू :- टमाटर के गुदे को निकालकर एक नीबू निचोड़कर इसका एक पेस्ट 10
मिनट तक सूखने दे इसके बाद ठंडे पानी से चहरे को साफ़ कर ले कुछ ही हफ़्तों में आपके चहरे पर निखार आना शुरू हो जाएगा

3. मलाई और हल्दी :- मलाई में अनेकों मिनरल्स होते है
और हल्दी एंटी बयोटीक होती है ये दोनों त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है 2 चम्मच मलाई में दो चुटकी हल्दी डालकर उसे अच्छे से मिला ले और इसका एक पेस्ट बना कर चहरे पर लगा ले और 15 मिनट के लिए इसे सूखने दे उसके बाद ठंडे पानी से इसे रगड़कर साफ़ कर दे लेकिन याद रहे की इस प्रयोग को हफ़्ते में दो बार ही करें

4. चंदन पाउडर :- चेहरे को गोरा बनाने में चंदन पाउडर को कोई जवाब नहीं। पैक बनाने के लिए आधा चम्‍मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्‍दी और 4 बूंद बादाम तेल मिक्‍स करें। इसके बाद इस पैक को मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे को पोषण देगा और डार्क स्‍पॉट हटा कर चेहरे की रंगत लौटाएगा।




5. बेसन :- चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए बेसन, हल्‍दी और दही मिक्‍स कर के लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को स्‍क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है। 


©gyaniguide.blogspot.com
रसोई करेगी गोरा वो भी फ्री में रसोई करेगी गोरा वो भी फ्री में Reviewed by Gyani Guide on 12:50 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.