देश में सस्ते मोबाइल एलान का दौर
खत्म होना शुरू हो गया है। इसकी
शुरुआत एयरटेन ने मंगलवार से करदी।
कंपनी ने अपने पोस्ट-पेड प्लान में
बदलाव करते हुये 299 रुपये का प्लान
को समाप्त कर दिया।
कंपनी धीरे-धीरे 349 और 399
रुपये के पोस्टपेड प्लान हटाएगी। कंपनी
का इरादा 499 रुपये से कम के प्लान
को धीरे-धीरे हटाना और प्लानों की
। संख्या सीमित रखना है। सूत्र ने कहा कि
। इस कदम से कंपनी की मोबाइल
के उपभोक्ताओं से प्राप्तियां बढ़ेगी और
औसत राजस्व प्रति ग्राहक में सुधार
होगा। कंपनी 499 रुपये से अधिक के
प्लान की संख्या भी घटकर तीन
क्रमशः 749 रुपये, 999 रुपये और
र 1,599 रुपये रह जाएगी।
ने सूत्र ने कहा कि कंपनी 499 रुपये
शे से कम के पोस्टपेड प्लान को धीरे-धीरे
के हटा रही है। अन्य प्लान पैक में कुछ
द अधिक खर्च करने के इच्छुक
पर उपभोक्ताओं के लिए अधिक मूल्य और
त डिजिटल सामग्री है। कंपनी के
उपभोक्ताओं की संख्या 31 दिसंबर,2018 तक 28.4 करोड़ थी। कंपनी ।
फिलहाल राइट्स इश्यू के जरिये ।
25,000 करोड़ रुपये जुटाने की ।
प्रक्रिया में है।
एयरटेल ग्राहकों के लिए बुरी खबर
Reviewed by Gyani Guide
on
4:43 PM
Rating:
No comments: