आत्मविश्वास की ताकत


यद्यपि प्रत्येक साधारण व्यक्ति में स्वतंत्रता और आत्म निर्भरता प्राप्त करने की योग्यता है फ़िर भी बहुत कम लोग ही अपने पेरो पर अकेला खड़ा होने का प्रयत्न करते है | दूसरे पर भार डालना, दूसरे के पीछे पल्ला पकड़ कर दौड़ना, दूसरे का अनुकरण करना आसान होता हा | हमारे लिए कोई और सोचे, चीन्ता करें और योजना बनाए तथा काम करें इस प्रकार की मनो व्रती आमतोर पर और अधिकांश लोगो में देखी जा सकती है |

अक्सर लोग किसी विशेष दिशा में अग्रणी बनने की अपेक्षा पिछलग्गू बनने में आसानी और आराम अनुभव करते है और इसी प्रवर्ति के कारण अपनी अमूल्य शक्तियों का प्रयोग कर उनसे लाभ प्राप्त करने में असमर्थ रहते गेय यह मत सोचिए की यदि आप जन्मजात नेता नही है तो सदा दूसरों के सहारे चलने वाला बनना ही आपके भागी में लिखा है | यदि आपमें शासन करने, आदेश पालन करवाने और किसी भी दिशा में नेता बनने की योग्यता नही है तो क्या हुआ? आपमें जो भी योग्यताएँ तथा शक्तियाँ है, उन्ही का विकास कर आप उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकते है | जब तक आप अपनी शक्तियों को परीक्षा की अग्नि में नही डालते, तब तक वे कुंदन बनकर नही चमक सकती | आप तब तक अपने साधनों और सभाव्यताओ का अनुमान नही लगा सकते, जब तक की आप उन्हें परीक्षा की कसौटी पर ना कसे |
लोगो की बहुसंख्या केवल जनगणना बढ़ाने के लिए ही होती है वे भीड़ को तनिक बढ़ा देने मात्र में सहायता करते है, लेकिन इस भीड़ में सबसे अलग थलग और ऊंचे दिखाई देने वाले व्यक्ति कुछ ही होते है ये ही वे लोग होते है जो आत्मविश्वास तथा आत्म निर्भरता का विकास कर चुके होते है अध्यापक या एक Motivational Speaker अपने छात्रों का अधिक से अधिक यही हित कर सकता है की वह यूज़ आत्म निर्भर बनाए यूज़ अपने आप भरोसा करना सिखाए, उसे अहसास करा दे की उसके अंदर कौन कौन सी शक्ति है यदि छात्र आत्म निर्भरता का अभ्यास नही करता तो बड़ा होकर वह दुर्बल, पिछड़ा हुआ, पिछलग्गू और असफल होगा | मनुष्य को जिन बातों का मिथ्या भ्रम होता है, उनमें से एक यह भी है की व्यक्ति को दूसरों की सहायता से सदा लाभ ही होता है


©gyaniguide.bolgspot.com
आत्मविश्वास की ताकत आत्मविश्वास की ताकत Reviewed by Gyani Guide on 9:00 PM Rating: 5

No comments:

Stay Connected

Powered by Blogger.