FaceApp इन दिनों काफी चर्चा में है, यह ऐप बीते कुछ दिनों से इतना लोकप्रिय हुआ है कि इसे अब तक 15 मिलियन यानी की 1.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। Facebook, Instagram और Twitter पर इस ऐप को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग इस ऐप के जरिए अपने 50 साल बाद वाले लुक को देख सकते हैं। जिसकी वजह से लोग अपने 50 साल बाद की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यही वजह है कि यह ट्रेंड बनता जा रहा है। सेलिब्रिटी हो या राजनेता या फिर आम आदमी, सभी इस ऐप के दिवाने हो गए हैं।
लोगों को लग रहा है कि इस ऐप के जरिए तस्वीर को फिल्टर करके प्रजेन्ट किया जा रहा है। वास्तविक में यह ऐप किसी फिल्टर पर काम नहीं करता है। इसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है जिसमें फोटो अल्टरिंग फीचर दिया गया है। यह फोटो अल्टरिंग फीचर किसी भी इमेज को मोर्फ या अल्टर करके प्रजेन्ट करता है। जिसकी वजह से आपके फ्यूचर (भविष्य) की तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर क्रिएट होती है। इसके अलावा इसमें अन्य तरह के फिल्टर दिए गए हैं। बीते कुछ दिनों में इस ऐप का जिस तरह से क्रेज बना है और लोग इसे डाउनलोड कर रहे हैं। इस ऐप के डेवलपर्स के पास उन यूजर्स का डाटा भी पहुंच जाता है जिसे बाद में मिसयूज भी किया जा सकता है।
निजी जानकारी इकठ्ठा करने का दे रहे हैं परमिशन
अगर, आपको आसान भाषा में समझाएं तो यूं कहिए कि आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद फोटो, मीडिया, यूजरनेम, आदि निजी जानकारी का इस्तेमाल करने का लाइसेंस इस ऐप को दे रहे हैं जो कि एक चिंता का विषय है। कई साइबर एक्सपर्ट मानते हैं कि यह ऐप आपकी निजी तस्वीरों को व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि आपने इस ऐप को अपनी निजी तस्वीर के इस्तेमाल का लाइसेंस दिया है। अगर आप इस ऐप कि प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ेंगे तो इसमें यह बात साफ-साफ लिखा है कि ऐप आपकी निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर सकता है।
FaceApp के फाउंडर ने क्या कहा है?
FaceApp एक रशियन ऐप है और इसके फाउंडर ने कहा है कि इससे यूजर्स को प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा है कि कंपनी यूजर डेटा किसी थर्ड पार्टी को सेल नहीं करती है. अगर यूजर चाहें तो फेस ऐप से अपना डेटा डिलीट भी करा सकते हैं.
क्या FBI करेगी FaceApp की जांच?
ये ऐप रूस का है. अमेरिका और रूस एक दूसरे के राइवल हैं. इन दोनों देशों के रिश्ते बेहतर नहीं हैं. ऐसे में अमेरिकी सेनेट माइनॉरिटी लीडर Chuck Schummer ने FaceApp को लेकर इन्वेस्टिगेशन की मांग की है. उन्हें ऐसा लगता है कि ये ऐप परेशानी वाला है और अमेरिकी लोगों का पर्सनल डेटा दूसरे देश के पास जा रहा है. उनका इशारा साफ है, यानी वो कह रहे हैं कि इसके जरिए अमेरिकी लोगों का डेटा रूस जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस ऐप की जांच FBI और FTC को करना चाहिए.
कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि ये ऐप सिर्फ वही डेटा रखता है जो आप इसे देते हैं. फ्रेंच सिक्योरिटी रिसरर्चर Robert Baptiste ने कहा है कि FaceApp के टर्म्स और कंडीशन्स में भी वो ही बातें हैं जो फेसबुक और वॉट्सऐप में होते हैं. ये ऐप भी उसी तरह के परमिशन यूजर्स से लेता है. ये ऐप बैकग्राउंड में यूजर्स की फोटो अपने सर्वर पर अपलोड नहीं करता है.
क्या आपको ये ऐप यूज करना चाहिए?
ये ऐप फन के लिए है. ये सच है कि आपकी फोटोज पर इसका ऐक्सेस होता है और आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स भी इसके पास जाती हैं. प्राइवेसी के लिहाज से देखें और आप प्राइवेसी को पसंद करते हैं तो आप इससे बच सकते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ये ऐप आपके लिए बड़े खतरे की घंटी है.
Face App Use करने वालों सावधान | Gyani Guide News
Reviewed by Gyani Guide
on
12:51 PM
Rating:

No comments: